न्यू इंग्लिश स्कूल,गोकुळ-धावडे विद्यालयमें हिंदी दिन समारोह संपन्न

 

मोरणा शिक्षण प्रसारक मंडळ मरळी संचलित न्यू इंग्लिश स्कूल,गोकुळ-धावडे  विद्यालयमें हिंदी दिन समारोह बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुपमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान केंडे पी.एल जी थे। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष और सभी मान्यवर द्वारा विद्या की देवता सरस्वती का पुजन हुआ। सभी मान्यवरोंका स्वागत कक्षा 9 वी के छात्र-छात्राओंने पुष्पगुच्छ और पेन देकर किया।

प्रास्ताविक में विज्ञान के अध्यापक श्रीमान कुंभार सर जी ने हिंदी के प्रति अपनी भावना व्यक्त की।उसके बाद हिंदी अध्यापक श्रीमान लोहार सर जी ने हिंदी भाषा के बारे में विचार व्यक्त किए।

श्रीमान शेजवळ सर जी,श्रीमान शिंदे सर जी,श्रीमान मोरे सर जी श्रीमान माने सर जी और सौ.पवार मॅडम जी इन सभी अध्यापकोंने अपनी मधुर वाणी में हिंदी भाषा के प्रति अपनी भावना व्यक्त की

अंतमे अध्यक्षीय भाषण में श्रीमान केंडे सर जी ने हिंदी भाषा का महत्व और उपयोगिता पर विचार बहुत ही सुचारु रुपसे व्यक्त किए।

आभार प्रदर्शन श्रीमान लोहार सर जी ने व्यक्त किया।इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय सभी मान्यवर अध्यापक,सभी चतुर्थ कर्मचारी और सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।इस तरह से हिंदी दिवस समारोह बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

copyright © 2021-2024 | मोरणा शिक्षण प्रसारक मंडळ मरळी ता.पाटण जि.सातारा
Scroll to Top